जिओ ने 61 रुपये की कीमत में 5G अपग्रेड प्लान को पेश किया है. ये प्लान 5G कवरेज वाले एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है.
इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 6GB डेटा मिलता है जिसे आप हाई स्पीड पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसकी वैलिडिटी मौजूदा एक्टिव प्लान की जितनी ही रहेगी.
ये भी देखें: Apple की मदद से व्यक्ति ने खोजी चोरी हुई कार, चोरों को भी गिरफ्तार कराया !
6GB डेटा के ख़त्म हो जाने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा सकते हैं, लेकिन,इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी.
बता दें कि अनलिमिटेड 5G डेटा केवल उन्हीं शहरों में मान्य है जहां Jio True 5G लॉन्च हो चुका है और यूजर को जियो वेलकम ऑफर के लिए इन्वाइट मिला हो.
Jio का यह 5G अपग्रेड प्लान Rs 119, Rs 149, Rs 179, Rs 199 और Rs 209 वाले प्लांस पर ही लागू होता है.