Jio UPI Payment Market में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है. Jio ने कम समय में ही भारतीय टेलीकॉम मार्केट में अपनी धाक जमा ली है. अब कंपनी UPI पेमेंट मार्केट में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है.
Jio का लक्ष्य है कि Paytm Soundbox को टक्कर देकर UPI पेमेंट मार्केट में अपना दबदबा बनाया जाए. Paytm Soundbox एक ऐसा डिवाइस है जो दुकानों में रखा जाता है.
जब कोई ग्राहक UPI पेमेंट करता है तो यह डिवाइस बोलकर दुकानदार को बता देता है कि पेमेंट सफल हो गया है. अब Jio भी इसी तरह का डिवाइस लाने की तैयारी में है.
बाजार में Jio Pay App पहले ही मौजूद है, लेकिन Jio Soundbox के साथ Jio अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Jio Soundbox का ट्रायल शुरू हो चुका है और जल्द ही यह दुकानों में दिखने लगेगा.
इससे मुकेश अंबानी सीधे तौर पर Paytm, PhonePe और Google Pay को टक्कर देने वाले हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शॉप ऑनर्स को शानदार ऑफर्स भी दिए जाएंगे.
Jio के इस प्लान ने निश्चित रूप से अन्य कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर Paytm के लिए, जो पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. Paytm पेमेंट बैंक पर रोक लगाई गई है, इसी बीच Jio की ओर से उठाए गए इस कदम ने सभी को चौंका दिया है.