Jio Short Video App: टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने रोलिंग स्टोन इंडिया (Rolling Stone India) और क्रिएटिवलैंड एशिया (Creativeland Asia) के साथ मिलकर 'Platfom' नाम से एक शॉर्ट-वीडियो ऐप को लॉन्च किया है.
क्या है जिओ प्लेटफॉम ऐप (What is Jio Platfom App)
ऐप को अलग अलग क्षेत्रों के कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें अभिनेता, संगीतकार, फैशन डिजाइनर, डांसर्स और हास्य कलाकार शामिल हैं. बता दें पहले 100 मेमेबर्स केवल इनविटेशन (Invitation only) के आधार पर ही शामिल हो सकते हैं. उन्हें अपने प्रोफाइल पर एक गोल्ड चेक मार्क (Gold Tick) भी मिलेगा. ये सदस्य रेफ़रल प्रोग्राम (Referral Program) के माध्यम से साइन अप (Sign Up) करने के लिए अन्य क्रिएटर्स को भी इनविटेशन भेज सकते हैं और इनको सबसे पहले ऐप के नए फीचर्स को एक्सपीरियंस करने का मौका भी मिलेगा.
जिओ प्लेटफॉम ऐप में क्या है ख़ास? (How Jio Platfom is Different)
बता दें Jio का Platfom ऐप इंस्टग्राम रील्स (Instagram Reels) और अन्य शॉर्ट-वीडियो ऐप्स से अलग है. कंपनी के मुताबिक यह कंटेंट क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए "आर्गेनिक अलगोरिथम" (Organic Algorithm) पर काम करेगा. ऐप में "रैंक और रेपुटेशन" (Rank & Reputation) के हिसाब से कंटेंट क्रिएटर्स की ग्रोथ होगी और फैनबेस (Fanbase) और कंटेंट एंगेजमेंट (Content Engagement) के आधार पर सिल्वर, ब्लू और रेड टिक दिए जायेंगे.
पार्टनरशिप सीधा कंटेंट क्रिएटर के साथ (Reach Content Creators Directly for Partnerships)
Platfom App में पार्टनरशिप के लिए कंटेंट क्रिएटर्स से सीधे संपर्क किया जा सकता है. क्रिएटर्स के प्रोफाइल पर एक "Book Now" का ऑप्शन दिया जायेगा. इससे फैंस, ब्रांड्स और अन्य कलाकार सीधे क्रिएटर के साथ शो, गिग्स, कोलैबोरेशन (Collaboration) और पार्टनरशिप (Partnership) कर पाएंगे.
यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स से है मुकाबला (Platfom Vs Instagram Reels Vs YouTube Shorts)
Platfom App से जिओ शॉर्ट-वीडियो ऐप्स में शामिल होने की कोशिश कर रहा है. टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप पहले ही इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं और टिकटॉक के बैन होने के बाद अब इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स शार्ट वीडियो स्पेस में मजबूत स्तिथि में हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा का Jio का Platfom App क्या शार्ट वीडियो स्पेस को Disrupt कर पायेगा या नहीं.