रिलायंस जिओ ने कंपनी रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है. रिजल्ट में बातया गया है की जियो के नेटवर्क पर डाटा की खपत में भारी बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2021-22 में जिओ नेटवर्क पर यूजर्स ने 91.4 अरब जीबी डाटा का यूसेज किया.
यहां तक इस साल के पहले तीन महीनो में ही लोगों ने 24.6 अरब जीबी डेटा खर्च कर डाला. सरल शब्दों में कहा जाये तो जिओ का यूजर औसतन 19.7 जीबी हर महीने इस्तेमाल कर रहा है.
इसके अलावा चौथी तिमाही में भी जिओ ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड है जियो नेटवर्क पर बातचीत करने का. कंपनी के अनुसार हर यूजर ने औसतन 968 मिनट बात की यानी करीब 32 मिनट रोजाना. अगर इसकी पिछले साल से तुलना की जाए तो यह 17.9% की वृद्धि है.
बता दें ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर के मामले में भी जियोफाइबर सबसे ऊपर है. कंपनी ने बतया है की करीब 50 लाख घरों सहित जियोफाइबर ने 60 लाख से अधिक परिसरों को अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है.