मशहूर कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में यूरूस परफॉर्मेंट लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत 4.22 करोड़ रखी गई है. इसका मतलब यह कि इस कीमत में आप करीब 60 Suzuki की Baleno कार खरीद सकते हैं. हालांकि इन दोनों कार में दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है. लेम्बोर्गिनी की यह सुपरकार महज 3.3 सेकेंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 306 kmph है.
आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Lamborghini Urus Performante में कंपनी ने पहले 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया है. यही इंजन रेगुलर Urus में भी कंपनी देती है. हालांकि यह 666 hp यानी स्टैंडर्ड Urus से 16 hp ज्यादा पावर जनरेट करता है. साथ ही 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. नई Lamborghini Urus Performante में 4 ड्राइविंग मोड- स्ट्राडा यानी स्ट्रीट, स्पोर्ट, कोर्सा यानी ट्रैक और रैली मिलते हैं.
यूरूस परफॉर्मेंट का डिजाइन इसके रेगुलर मॉडल जैसा ही है. लेकिन इसमें रेगुलर मॉडल यूरूस से कुछ अलग है. नई कार में नया बोनट, कई कार्बन फाइबर एलिमेंट, ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बम्पर, कूलिंग वेंट्स के साथ और भी बहुत सारी चेंज नजर आ रही है. इसका साउंड पहले से और भी बेहतर हो गया है.