लोकप्रिय एन्क्रिप्टेड पासवर्ड मैनेजर लास्टपास एक बार फिर से हैकिंग का शिकार हो गया है. लास्टपास के सीईओ करीम तौबा ने पुष्टि की है कि इस साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है. उन्होंने कहा कि कंपनी सिक्योरिटी ब्रीच की घटना की जांच कर रही है.
ये भी देखें: Netflix Scam: नेटफ्लिक्स के नाम पर लाखों की ठगी, जानिये कैसे झांसे में फसाया
बता दें, लास्टपास एक पासवर्ड मैनेजर है जो एन्क्रिप्टेड पासवर्ड को ऑनलाइन स्टोर करता है. यह दूसरी बार है जब लास्टपास को सिक्योरिटी ब्रीच का सामना करना पड़ा है. पहला ब्रीच अगस्त में रिपोर्ट किया गया था, जब हैकर्स कंपनी की आंतरिक सिस्टम और यूजर्स के पर्सनल डेटा तक पहुंच गए थे.
कंपनी ने सिक्योरिटी ब्रीच की जांच शुरू कर दी है. कंपनी के सीईओ ने आश्वासन दिया है कि यूजर्स के पासवर्ड सुरक्षित रूप से एन्क्रिप्टेड रहते हैं.
ये भी देखें: WhatsApp पर आया बड़ा अपडेट, आईफोन यूजर्स को मिलेगा ये फीचर
उन्होंने आगे बताया कि कंपनी ने थर्ड-पार्टी क्लाउड स्टोरेज सर्विस के भीतर असामान्य गतिविधि का पता लगाया. उन्होंने कहा कि कंपनी अपने बुनियादी ढांचे में उन्नत सुरक्षा उपायों और निगरानी क्षमताओं को तैनात कर रही है ताकि भविष्य में खतरे की गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने में मदद मिल सके.