Lava ने अपने नए तगड़े 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 2 की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. यह फोन 2 नवंबर, 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट को Youtube पर कंपनी के हैंडल से लाइव- स्ट्रीम किया जाएगा.
कंपनी इस नए स्मार्टफोन को ''5G का भगवान'' टैग लाईन से प्रोमोट कर रही है. इसके टीज़र वीडियो में स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है. साथ ही दमदार कैमरा सेट अप भी दिखाई दे रहा है.
Lava Blaze 2 5G पर कई रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि ये स्मार्टफोन 9 से 10 हजार रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. Lava Blaze 2 5G की कीमत ₹10, 999 हो सकती है.
यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा:
4GB RAM + 64GB स्टोरेज: ₹10, 999
6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹12,999
उम्मीद की जा रही है, कि फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है.
Lava Blaze 2 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.यह फोन Android 12 पर आधारित Lava UI पर चलता है.
यह भी देखें: Crossbeats Nexus: बड़ी खबर! ChatGPT वाली स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानिक कीमत और फीचर्स