भारतीय कंपनी Lava ने अपना नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन Lava Blaze Nxt को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 60Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
परफॉरमेंस की बात करें तो Lava Blaze Nxt में Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
ये भी देखें: Twitter Verification: इस दिन शुरू होगा ट्विटर वेरिफिकेशन, मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
कैमरा सेक्शन पर नज़र डालें तो स्मार्टफोन में 13MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm हैडफ़ोन जैक और 5,000mAh बैटरी मिलती है.
Lava Blaze Nxt को सिर्फ एक ही 4GB + 64GB वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत ₹9,299 रूपए रखी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में Wi-Fi , GPS, ब्लूटूथ और 4G है.