जल्द ही लिगेसी ब्लू टिक ट्विटर से हटने वाले हैं. एलन मस्क के ट्वीट के अनुसार, "ट्विटर पर लिगेसी वेरिफ़ाइड टिक, जिन्होंने ट्विटर ब्लू की सदस्यता नहीं ली है, जल्द ही हटा दिए जाएंगे". उन्होंने आगे लिखा कि "ये वो ब्लू टिक हैं जो सच में कर्रप्ट हैं."
ये भी देखें: Oppo Find N2 Flip की लॉन्च तारीख कंफर्म, सैमसंग के इस फ़ोन को देगा टक्कर !
बता दें लिगेसी वेरिफ़ाइड वो एकाउंट्स हैं जिन्हे पहले वाली वेरिफिकेशन पालिसी के अंतर्गत वेरीफाई किया गया था. हालांकि मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले ट्विटर यूजर्स को भी ब्लू टिक मिल गया है.
ट्विटर ब्लू भारत में भी लॉन्च हो गया है. आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स को 900 रुपये का मंथली चार्ज देना होगा. जबकि ऑनलाइन वेब पर सब्सक्रिप्शन लेने पर केवल 650 रुपये का भुगतान करना होगा.