देश में पेट्रोल और डीज़ल की महंगाई के बाद अगर किसी ने परेशान किया है तो वो है नींबू ( Lemon Rate Hikes in India ). देखते ही देखते नींबू के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में वाराणसी के एक मोबाइल दुकानदार ने एक दिलचस्प ऑफर निकाला है.
क्या है नींबू का ऑफर? || What is Offer
दुकानदार ने ऑफर निकला है कि अगर उनके दुकान से कोई 100 रुपए तक की मोबाइल एसेसिरिस (Mobile Accessories) लेता है, तो उसे 2 नींबू मुफ्त दिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति उनकी दुकान से 10 हजार की कीमत का मोबाइल लेता है, तो वो उसे एक लीटर पेट्रोल मुफ्त में देंगे.
कैसा मिल रहा रेस्पॉन्स? || What is Response
मोबाइल दुकानदार का कहना है कि इन दिनों पेट्रोल डीज़ल की कीमतें बढ़ रही हैं और नींबू के दाम भी आसमान छू रहे हैं इसलिए मैंने ये ऑफर चलाया है और इसका रेस्पॉन्स भी काफी अच्छा मिल रहा है. ग्राहकों ने भी बताया की कैसे उन्हें स्मार्टवॉच (Smartwatch) के साथ 4 नींबू फ्री मिल गए हैं.