Linda Yaccarino: लिंडा याकारिनो को Twitter का नया CEO बनाया गया है. यानी ट्विटर को अब एक नया CEO मिल चुका है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने tweet कर कहा कि मैं ट्विटर के नए सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करते हुए उत्साहित हूं. लिंडा मुख्य रूप से business operations पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं product design & new technology पर ध्यान केंद्रित करूंगा. इस प्लेटफॉर्म को बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने की उम्मीद है.
लिंडा याकारिनो साल 2011 से NBC यूनिर्वसल के साथ जुड़ी हुई हैं. वह कंपनी की अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के रूप में काम करती हैं. NBC यूनिर्वसल में लिंडा याकारिनो टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव हैं.