अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान शासन (Taliban Rule) ने पहली स्वदेश निर्मित सुपर कार 'माडा-9' (SupercarMada-9) से पर्दा हटाया है. सुपर कार 'माडा-9' को तैयार करने में पांच साल से भी ज्यादा का वक्त लगा और जो 30 इंजीनियरों के हार्ड वर्क को बयां करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपग्रेड टोयोटा कोरोना इंजन से संचालित 'माडा-9' की फिलहाल अंदरुनी डिजाइनिंग (Designing) नहीं हो सकी है.
बात अगर कार के मॉ़डिफिकेशन की करें इसका इंजन काफी पावरफुल है. और इसे डिजाइन करने में अबतक 40 से 50 हजार डॉलर खर्च हो चुके हैं. हालांकि अभी कार की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी पहली यात्रा अफगानिस्तान में होगी और उसके बाद ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ेगी.