फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा भी अब ऑग्युमेंटेड रियलिटी ग्लासेस (AR Glasses) बनाने में जुटी है. मेटा के रियलिटी लैब्स डिवीजन ने अपने रोडमैप में हल्के, हाइपर रीयलिस्टिक वर्चुअल रियलिटी ग्राफ़िक्स की ओर नए प्रोटोटाइप का खुलासा किया है.
इन प्रोटोटाइप्स का कोड नेम है Butterscotch, Starburst, Holocake 2, और Mirror Lake. इन प्रोटोटाइप को मार्क ज़ुकेरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से साझा किया है.
बता दें मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और रियलिटी लैब्स के मुख्य वैज्ञानिक माइकल अबराश ने अन्य रियलिटी लैब्स सदस्यों के साथ पिछले सप्ताह एक वर्चुअल राउंडटेबल में अपना काम प्रस्तुत किया था. यह कार्यक्रम उन डिज़ाइनों पर केंद्रित था जिन्हें मेटा "टाइम मशीन" के रूप में संदर्भित करता है.
मार्क ने कहा इन सभी प्रोटोटाइप को टेस्ट करने का गोल यह है की प्रोडक्ट को आज मौजूद किसी भी डिवाइस से हल्का और पतला बनाया जा सके.