मारुति-सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी नई कॉम्पैक्ट कूपे स्टाइल एसयूवी Maruti Fronx को पेश किया था. इस बीच खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को आगामी अप्रैल महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसके CNG वेरिएंट को भी बाजार में उतारेगी. माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को 8 लाख से लेकर 11 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है.
अगर माइलेज की बात करें, तो कंपनी का मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सीएनजी लाइनअप तकरीबन 30 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नई Fronx इससे बेहतरीन माइलेज दे सकती है.