मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने ऑल्टो K10 (Alto K10), ब्रेजा (Brezza) और बलेनो (Baleno) के मॉडल के 17,362 कारों के खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के लिए वापस मंगवाया है. कंपनी ने इन कारों का निर्माण 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच किया था. कंपनी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि प्रभावित हिस्से में एक खराबी की आशंका है, जिसके चलते हो सकता है कि वाहन दुर्घटना की स्थिति में कुछ मामलों में एयरबैग (Airbag) और सीट बेल्ट (Seat Belt) प्रेटेंसर ठीक से काम न करे. साथ ही कंपनी ने कहा कि जिन मॉडल में कमी बताई गई है, उन वाहनों के ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि कार के एयरबैग और सीट बेल्ट प्रेटेंसर बदले जाने तक सावधानी बरतें और हो सके तो वाहन न चलाएं.
इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की सभी कारों की कीमतें बढ़ी, अब इतनी जेब करनी होगी ढीली...
ऐसे में अगर इनमें से कोई भी मॉडल आपके पास है और आपके वाहन की मैन्युफैक्चरिंग बताए गए समय के बीच हुई है, तो तत्काल अपने डीलरशिप से इसको लेकर संपर्क करें.