मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सभी कारों की कीमतों में इजाफा (prices hikes) कर दिया है. स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई कीमतें 16 जनवरी 2023 से प्रभावी होंगी. कंपनी के मुताबिक एक्स-शोरूम प्राइस (Ex-Showroom Price) में ये बढ़ोतरी की गई है, हालांकि अलग-अलग मॉडलों पर ये प्राइस हाइक भी अलग-अलग ही होगा.
कंपनी के व्हीकल लाइनअप (Vehicle Lineup) में ऑल्टो से लेकर ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. प्राइस हाइक के पीछे कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है. मारुति सुजुकी के अलावा टाटा मोटर्स, ह्युंडई, ऑडी और मर्सिडीज़ बेंज ने भी अपने वाहनों की कीमतों में जनवरी से बढ़ोतरी की योजना बनाई है.