Maruti Suzuki Jimny: ऑटो एक्सपो 2023 (auto expo 2023) का आगाज 13 जनवरी (13 January) से होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में मारुति सुजुकी की (5-डोर वर्जन) जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5-door version) पेश की जा सकती है. साथ ही मारुती अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक कार (first EV) से भी पर्दा उठा सकता है.
आपको बता दें अभी दुनिया भर के बाजारों में मारुती जिम्नी का 3 डोर वर्जन (3 door version of maruti jimny) बेचा जाता है जबकि भारत में इस SUV का 5 डोर वर्जन पेश होने जा रहा है. यहां ये देखना बेहद अहम होगा कि इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी SUV (SUVs like Mahindra Thar and Force Gurkha) से रहने वाला है. 5-डोर जिम्नी को पावर देने का काम 1.5L इंजन करेगा, जो ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स के साथ आता है.