Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोमवार को कहा कि वे जल्द ही 10 मिनट की फूड डिलीवरी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने ट्वीट करके लिखा की यह सर्विस गुरुग्राम से शुरू की जाएगी.
इसके बाद ट्विटर पर लोगों के बहुत से रिएक्शन भी देखने को मिले, कुछ ने राइडर्स को लेकर चिंता जताई तो कुछ ने इसका मज़ाक बनाया.
इस वीडियो में हमने आपके लिए ट्विटर पर वायरल हो रहे कुछ मीम्स को इकठ्ठा किया है ताकि आप भी इसके मज़े ले सकें.
इस ट्वीट को देखिये, इसमें एक यूजर ने सीधे आलू और प्याज़ की तस्वीर पोस्ट कर दी और लिख दिया, ये मुझे Zomato से 10 मिनट में आर्डर आया है, इतनी फ़ास्ट सर्विस देने के लिए Zomato के फाउंडर को शुक्रिया भी कहा है.
अब इस तस्वीर को देखिये जिसमे एक यूजर ने Zomato के डिलीवरी बॉय की सिचुएशन को समझा दिया.....
ये वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है की Zomato के डिलीवरी पार्टनर की तस्वीर देखिये, ऐसे होगी 10 मिनट में डिलीवरी.
एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख डाला की 10 मिनट्स बहुत ज़्यादा है, मुझे आर्डर करने से पहले ही खाना चाहिए.
अब इस वीडियो को ही देख लीजिये कैसे एक ट्रक सभी गाड़ियों को हटा कर आगे निकल गया. इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए
यूजर ने लिखा है की Zomato में ड्राइवर्स इसी तरह खाना पहुँचाएँगे.
एक यूजर ने तो ट्रैफिक का भी हाल बता डाला। एक गेम का फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा की रोड पर Zomato राइडर्स से बच कर रहें.
बता दें Zomato के फाउंडर ने 10 मिनट डिलीवरी को राइडर्स के लिए सेफ बताया है उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा है, की 10 मिनट्स की डिलीवरी भी 30 मिनट की डिलीवरी जितनी ही सेफ है.