फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 3D अवतार के लिए एक डिजिटल कपड़ों का ऑनलाइन स्टोर खोलने का ऐलान किया है. आनलाइन स्टोर का नाम ‘Meta Avatars Store‘ रखा गया है. यूजर्स अपने 3D अवतार के कपड़े बदलने के लिए यहां से डिजिटल कपड़े खरीद सकेंगे.
ये भी देखें: Tech Update EP 15: 5G का इंतजार खत्म, WhatsApp फीचर्स; जानिए टेक जगत की हर बड़ी अपडेट
आपको बता दें मेटा ने हाल ही में यूजर्स को अपना 3D अवतार बनाने और उसे अन्य प्लटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और मैसेंजर में शेयर करने की सुविधा भी दी थी. मेटा के इस नए स्टोर में यूजर्स अपने अवतार को ब्रांडेड कपडे पहना सकेंगे.
ये भी देखें: IRCTC ipay App: अब Train Ticket कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड, ये सर्विस हुई शुरू
जुकरबर्ग के अनुसार मेटा अवतार स्टोर पर यूजर्स को बैलेंसिएगा, पराडा, थॉम ब्राउन जैसे बड़े ब्रांड के डिजाइनर कपड़े मिल सकेंगे. इसके अलावा मेटा और भी दूसरे ब्रांड्स को इस ऑनलाइन स्टोर से जोड़ने का प्रयास कर रहा है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो मेटा अवतार अमेरिका, कनाडा, थाईलैंड और मेक्सिको में अगले हफ्ते तक लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि यह भारत में कब दस्तक देगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.