फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा अपने AR ग्लासेज को डेवलप कर रही है. रिपोर्ट्स की माने तो META, Google या Apple पर निर्भर नहीं होना चाहती, इसी लिए खुद के AR ग्लासेज को बना रही है. इस प्रोजेक्ट को नज़ारे कोडनेम के साथ विकसित किया जा रहा है. माना जा रहा है, प्रोजेक्ट को पूरा होने में 2024 तक का समय लग सकता है.
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने ग्लासेज के लिए फ्यूशिया-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपनी योजनाओं को छोड़ दिया है, इसके बजाय, कंपनी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के फर्स्ट जनरेशन के एआर ग्लास में एक वायरलेस फोन के आकार का डिवाइस शामिल कर सकता है जो ग्लासेज के लिए कंप्यूटिंग कार्यों को मैनेज करेगा.
इन AR ग्लासेज से आप अन्य यूजर्स के होलोग्राम के साथ बातचीत कर पाएंगे. मेटा को उम्मीद है कि यह फीचर वीडियो कॉलिंग की तुलना में ज्यादा इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.