फेसबुक (Facebook) ने फेक अकाउंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने सैकड़ों नकली सोशल मीडिया अकाउंट और दर्जनों समाचार वेबसाइटों को निष्क्रिय कर दिया है. यह अकाउंट सोशल मीडिया के माध्यम से यूक्रेन (Ukraine) के बारे में दुष्प्रचार फैला रहे थे. यूक्रेन पर आक्रमण की बातों को फैलाने के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा था.
ये भी देखें: Android Dynamic Island: ऐपल का ये फीचर आया एंड्राइड में; बच जायेंगे हज़ारों रूपए
सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि जर्मनी, इटली, फ्रांस, यूके और यूक्रेन में यूजर्स के लिए दुष्प्रचार फैलाने के लिए 1,600 से अधिक फर्जी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल किया गया था. कंपनी ने यह भी कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण शुरू होने के बाद से प्रचार प्रसार का यह सबसे बड़ा और सबसे जटिल रूसी प्रयास था.
इस ऑपरेशन में पॉपुलर समाचार वेबसाइट की नकल कर के 60 से अधिक वेबसाइटें बनाई गयी थीं. इन वेबसाइट से वास्तविक खबरों के बजाय, यूक्रेन के बारे में रूसी प्रचार और फेक न्यूज़ के लिंक शेयर किये जा रहे थे.
ये भी देखें: भारत में iPhone 14 का प्रोडक्शन शुरू; सस्ता होगा आईफोन ?
इस नेटवर्क की गतिविधियों को सबसे पहले जर्मनी में इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने देखा. जब मेटा ने अपनी जांच शुरू की तो पाया कि फेसबुक के आटोमेटिक सिस्टम द्वारा पहले ही कई फर्जी खातों को हटा दिया गया था.
ठीक इसी तरह भारत में भी पिछले महीने भारत सरकार ने भ्रामक जानकारी फैलाने वाले यूट्यूब चैनल, कई वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया था. इन अकाउंट्स से देश में परमाणु विस्फोट, उत्तर कोरिया द्वारा अयोध्या में सेना भेजने जैसी फेक न्यूज़ फैलाई जा रही थी.