Meta का इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp एक बार फिर से मुश्किलों में पड़ गया है. यूरोपियन यूनियन के डेटा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर WhatsApp पर आयरलैंड के रेगुलेटर ने 5.5 मिलियन यूरो यानी लगभग 47.8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगा दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार आयरिश डाटा प्रोटेक्शन कमीशन (डीपीसी) ने अपने नए फैसले में मेटा को ट्रांसपेरेंसी के संबंध में अपने दायित्वों का उल्लंघन करते पाया है. इसके अलावा कंपनी पर सर्विस के नाम पर लोगों के पर्सनल डेटा का निजी इस्तेमाल करने का भी आरोप है. डीपीसी ने मेटा को आदेश का अनुपालन करने के लिए छह महीने का समय दिया है.
ये भी देखें: Google से 12 हजार कर्मचारियों की होगी छुट्टी, कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला !
बता दें करीब दो हफ्ते पहले ही मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर इन्ही नियमों के उल्लंघन करने पर 390 मिलियन यूरो यानी करीब 3,429 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
इसपर WhatsApp के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम जो भी सर्विस देते हैं उसमें तकनीकी और कानूनी दोनों तरह से नियमों का अनुपालन किया जाता है. हम फैसले से असहमत हैं और हम आगे इसकी अपील करेंगे"