Meta के इंडिया हेड अजीत मोहन ने कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया है. रिपोर्ट्स की माने, तो मोहन फेसबुक कि राइवल कंपनी Snapchat ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अजीत मोहन के जाने के बाद मनीष चोपड़ा Meta इंडिया के अंतरिम हेड होंगे. फिलहाल मनीष चोपड़ा Meta India के पार्टनरशिप हेड और डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं.
ये भी देखें: Twitter Paid Verification: ट्विटर वेरिफिकेशन पर आपके सवाल हमारे जवाब
Meta के ग्लोबल बिज़नेस ग्रुप हेड ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि, "अजीत मोहन ने Meta से इस्तीफ़ा दे दिया है और अब वो कहीं दूसरी जगह जा रहे हैं. पिछले साल में अजीत ने कंपनी को भारत में स्केल अप करने में अहम रोल प्ले किया है. कंपनी आगे भी भारतीय यूज़र्स को लेकर प्रतिबद्ध है."
ये भी देखें: Twitter के नए मालिक Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, Blue Tick के लिए यूजर्स को देने होंगे 8 डॉलर
बता दें अजीत ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले अजीत मोहन चार साल तक Hotstar के सीईओ रह चुके हैं.