फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपना वॉलेट लॉन्च किया है. इस नए पेमेंट सिस्टम का नाम Meta Pay रखा गया है. इस वॉलेट से साधारण पेमेंट्स के अलावा मेटावर्स में भी पेमेंट्स किये जा सकेंगे. दरअसल, मेटा पे, पहले से उपलब्ध फेसबुक पे का ही अपग्रेडेड वर्जन है.
ये भी देखें: गूगल यूजर्स को बड़ा झटका; नहीं कर पाएंगे इस सर्विस का इस्तेमाल
इसकी जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी है. ज़ुकरबर्ग का कहना है कि आने वाले समय में यूजर्स डिजिटल कपडे पहनेंगे, मेटावर्स में शॉपिंग करेंगे. इन सब के लिए एक पेमेंट सिस्टम की ज़रुरत होगी.
फेसबुक पे इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को कोई अलग से सेटअप करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. वो सीधा ही मेटा पे को इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें Meta Pay को अभी सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध होगा पर जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाएगा.
ये भी देखें: Smartphone Discounts: सस्ते हो जाएंगे स्मार्टफोन; बस करना होगा इतना इंतज़ार
मेटा ने अपने ब्लॉग में कहा "हम लोगों को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ने वाले फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स को विकसित करने का एक अविश्वसनीय अवसर देखते हैं. मेटा पे अभी और भविष्य में लोगों और व्यवसायों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ये कनेक्शन मेटावर्स इकोसिस्टम में विकास को गति देने में मदद करेंगे".