मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम से करीब 2.29 करोड़ पोस्ट को हटा दिया है. यह जानकारी कंपनी ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में दी है. कंपनी ने फेसबुक से करीब 1.95 करोड़ पोस्ट और इंस्टाग्राम से करीब 33.9 लाख पोस्ट को हटाया है.
ये भी देखें: EU Battery Law: यूरोपियन यूनियन का बैटरी को लेकर नया नियम, अब रिमूवेबल बैटरी देना होगा ज़रूरी
इसमें से 23 मिलियन से अधिक कंटेंट भारतीय यूजर्स का है. इसके अलावा व्हाट्सएप ने भी नवंबर में 37 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बंद किया है.
फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 889 रिपोर्टें प्राप्त हुईं, और इसमें से 511 मामलों में Facebook ने कार्यवाई की है. वहीं इंस्टाग्राम पर कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 2,368 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं.
मेटा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने टूल्स की मदद से 1124 मामलों में यूजर्स को उनकी शिकायतों के समाधान उपलब्ध कराएं हैं. कंपनी ने कहा कि यूजर्स द्वारा 555 शिकायतें फेक अकाउंट्स की, 253 अकाउंट हैक होने की , 31 शिकायतें धमकाने या उत्पीड़न की और न्यूडिटी की 30 शिकायतें की गईं थीं, जिनपर हमने कार्रवाई की है.