फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स जल्द ही अपने लिए ब्लू टिक खरीद सकेंगे. ये बिलकुल ट्विटर ब्लू जैसा ही होगा जहां मंथली चार्ज देकर ब्लू टिक खरीदा जा सकता है.
मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में इसका ऐलान किया है. मेटा की यह सेवा इस सप्ताह के अंत में पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी.
ये भी देखें: Meta Layoffs: नौकरी में कटौती की एक और लहर की तैयारी कर रहा है मेटा ?
कंपनी ने कहा कि वेब पर प्रति माह 11.99 अमेरिकी डॉलर जबकि आईओएस और एंड्रॉइड पर 14.99 यूएस डॉलर देने पड़ेंगे.
ज़करबर्ग ने कहा कि ब्लू टिक के अलावा यूजर्स को दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जायेंगे. बता दें एक ब्लॉग पोस्ट में, मेटा ने कहा कि Verified एकाउंट्स की पहचान साबित करने के लिए सरकारी आईडी को भी दिखाना पड़ेगा.