अब आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा "संभावित पेड सर्विसेज " को शुरू करने के लिए एक संगठन स्थापित कर रहा है.
ऐड से नहीं हो रही कमाई
मेटा की मुख्य कमाई विज्ञापन से ही होती है पर अब धीरे धीरे इसमें कमी देखने को मिल रही है. हाल ही में एप्पल द्वारा जारी किये गए विज्ञापन ट्रैकिंग परिवर्तनों के कारण मेटा को बहुत नुक्सान हुआ है.
ये भी देखें: LinkedIn पर हैकर्स की नज़र; ऐसे बना रहे अपना शिकार
इस कमी को भरने के लिए मेटा पेड सर्विसेज का सहारा लेने की सोच रहा है. न्यू मॉनेटाइजेशन एक्सपीरियंस नामक ग्रुप का नेतृत्व प्रतिति रायचौधरी करेंगी, जो पहले मेटा की रिसर्च प्रमुख थीं.
पेड सर्विस की रेस में मेटा है पीछे
बता दें सोशल मीडिया पर पेड सर्विस शुरू करने जा रही मेटा पहली कंपनी नहीं है. टिकटॉक ने इस साल की शुरुआत में क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन का परीक्षण शुरू किया था. जबकि ट्विटर ने सुपर फॉलोवर्स जैसे ऑप्शन शुरू कर चूका है.
ये भी देखें: Nokia 2660 Flip भारत में हुआ लॉन्च; दो डिस्प्ले के साथ आता है ये फ्लिप फ़ोन
ऐसे ही डिस्कॉर्ड पूरी तरह से अपने नाइट्रो सब्सक्रिप्शन से पैसा कमाता है.इसके अलावा, इस साल टेलीग्राम और स्नैपचैट ने भी पेड फीचर्स को शुरू किया है.