फेसबुक का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. शायद ही कोई ऐसा डिवाइस हो जिसमे फेसबुक का ऐप इनस्टॉल न हो. इसी पॉपुलर ऐप को लेकर खबर है की इसके लाखों यूजर्स का डेटा लीक हो गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा ने 10 लाख यूजर्स की जानकारी और पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की है. इसमें बताया गया है कि यह डेटा लीक थर्ड पार्टी एप्स के जरिए हुआ है. इसपर ज्यादा जानकारी देते हुए फेसबुक के अधिकारी डेविड एग्रानोविच ने बताया कि मेटा ने 400 से अधिक ऐसे ऐप्स की पहचान की है जो ऐपल और एंड्राइड दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद थे और यूजर्स का डेटा चुरा रहे थे.
ये भी देखें: iPhone 14 प्लस की भारत में सेल शुरू; ऐसे मिलेगा हज़ारों का डिस्काउंट
मेटा ने एक ब्लॉग में जानकारी दी है कि डेटा चोरी करने वाले ऐप्स ज्यादातर फोटो एडिटर, गेम, वीपीएन सर्विस जैसे ऐप्स के रूप में प्लेस्टोर और ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद थे. ये ऐप्स सुविधाओं को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करवा रहे थे. जिसके बाद यूजर्स का डेटा चोरी हो जाता था.
ये भी देखें: OnePlus Nord Watch Review: कम बजट में प्रीमियम लुकिंग स्मार्टवॉच !
बता दें इन डेटा लीक में लोगों के पासवर्ड भी लीक हो गए हैं जिसके चलते यूजर्स को पासवर्ड को बदलने की सलाह दी गयी है.