MG Comet EV: MG मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car), एमजी कॉमेट 19 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है. खबर है कि भारतीय बाजार में यह कार सबसे किफायती ई-कार हो सकती है. हालांकि इस कार की असल कीमत क्या होगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
MG मोटर इंडिया की मानें तो कॉमेट ईवी खास तौर पर अर्बन मोबिलिटी (urban mobility) के साधन के रूप में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. MG की ये कार ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली वुलिंग एयर ईवी का रिबेज वर्जन है.