Auto Expo 2023 में आपने पेट्रोल डीज़ल और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में तो खूब सुना होगा. लेकिन इस बार अल्टरनेटिव फ्यूल यानी हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाली गाड़ी को भी शोकेस की गयी है. इस गाडी का नाम Euniq 7 है, जिसे MG Motors ने पेश किया है.
ये भी देखें: Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने पेश किया Jimny का नया अवतार, महिंद्रा थार को देगी टक्कर !
दरअसल यह एक MPV है, जो 92kW हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक द्वारा संचालित है. यह गाडी करीब 200 bhp का पावर जेनेरेट कर सकती है. कंपनी के अनुसार यह 600km से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है.
बता दें, हाइड्रोजन फ्यूल सेल के इस्तेमाल के कारण यह जीरो कार्बन एमिशन करती है इसके अलावा इसका बाय प्रोडक्ट केवल पानी है और यह गाडी एक एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करती है, जो केवल एक घंटे की ड्राइविंग में 150 लोगों की सांस लेने के बराबर की हवा को शुद्ध करती है.
ये भी देखें: Auto Expo 2023: दुनिया का पहला 'सेल्फ बैलेंसिंग' स्कूटर हुआ पेश, जानिये कैसे खुद को बैलेंस करता है