MG Motors India ने अपनी छोटी इलेक्टिक कार कॉमेट ईवी (Comet EV) की पूरी रेंज की घोषणा कर दी है. MG ने इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें Pase, Play और Plush वेरिएंट शामिल हैं. बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये, मिड वेरिएंट 9.28 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.98 लाख रुपये तय की गई है.
कार को 15 मई दोपहर 12 बजे से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है. इसकी डिलीवरी 22 मई 2023 से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी.
MG कॉमेट EV का मुकाबला TATA की टियागो EV से है. टियागो ईवी की बेस वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है.