Microsoft ने अपने प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए AI बेस्ड Microsoft 365 Copilot का ऐलान कर दिया है.
यह OpenAI के GPT-4 तकनीक का उपयोग करेगा. Copilot यूजर्स को डाक्यूमेंट्स, प्रेसेंटेशन्स, स्प्रेडशीट और विभिन्न प्रकार के कंटेंट बनाने में मदद कर सकता है, साथ ही Microsoft टीम्स पर रेलेवेंट कंटेंट को दिखा भी सकता है.
ये भी देखें: गेमिंग कंपनी ने AI बॉट को बनाया CEO, शेयर बाजार में बढ़ गया कंपनी का भाव !
टूल में कई सफेगॉर्ड भी मिलते हैं जिससे कंटेंट की जांच और मॉडिफाई किया जा सके. इसके अलावा Try Again का बटन भी मिलेगा जो टूल को नेचुरल लैंग्वेज कमांड को सीखने में मदद करेगा.
Microsoft वर्तमान में सिलेक्टेड कमर्शियल यूजर्स के साथ Copilot का परीक्षण कर रहा है. अभी तक इसकी कीमत और लाइसेंसिंग के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं किया गया है.