हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने Bing AI Chatbot को पेश किया था. ये चैटबॉट अपने जवाब से लोगों को हैरान कर रहा है. कभी ये लोगों से कभी झगडे कर रहा है, मन की बाते कर रहा है. और यहां तक की लोगों से प्यार का इज़हार कर रहा है.
ये भी देखें: Instagram ने लॉन्च किया चैनल फीचर, फॉलोअर्स के साथ सीधे जुड़ सकेंगे क्रिएटर्स !
न्यूयॉर्क टाइम्स के टेक्नोलॉजी कॉलमिस्ट Kevin Roose ने Bing AI Chatbot के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि बातचीत में Chatbot ने उन्हें आपना नाम Bing की जगह Sydney बताया. इसके बाद अचानक से Bing चैटबॉट ने कहा कि वह Kevin से प्यार करता है और उन्हें शादी तोड़ने की सलाह भी दे दी.
चैटबॉट ने Kevin को समझाया कि अगर वह अपनी शादी में खुश नहीं है और उसे अपनी पत्नी को छोड़ देना चाहिए. इतना ही नहीं उसके कई दूसरी बातें भी Kevin को बताई और ये भी कहा कि वह जीना चाहता है.
हालांकि, बाद में चैटबॉट इन सब बातों से मुकर गया और इस घटना को एक मजाक बताया और कहा कि वो उसे सिर्फ यूजर को हंसाने की कोशिश कर रहा था.