माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT को Bing और Edge के साथ इंटीग्रेट कर दिया है. अब सर्च इंजन और ब्राउज़र बहुत ही डिटेल्ड रिजल्ट्स दिखाने में सक्षम होंगे. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने एज ब्राउजर के लिए AI-Enchanced फीचर को भी पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ChatGPT के इंटीग्रेशन से वेब ब्राउज़ करने और ऑनलाइन जानकारी खोजने का पूरा अनुभव बदल जाएगा.
ये भी देखें: OnePlus 11, OnePlus 11R भारत में हुए लॉन्च, जानिए क्या है खूबियां
बता दें Bing में डिफिकल्ट सर्च के लिए एक नई इंटरैक्टिव चैट सुविधा भी जोड़ी गयी है. Bing में नेक्स्ट जनरेशन OpenAI लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया गया है जो ChatGPT और GPT-3.5 से कई ज्यादा एडवांस है.
Microsoft ने घोषणा की है कि नया Bing डेस्कटॉप पर सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. बाकी के यूजर्स Bing.com पर साइन अप करके अपना नाम वेटिंग लिस्ट में जोड़ सकते हैं. कंपनी का कहना है आने वाले हफ्तों में लाखों लोगों तक प्रीव्यू को पहुंचाया जायेगा.