5g services in india : 5G जैसे ही लॉन्च हुआ है, तभी से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जैसे क्या उन्हें 5G के लिए नया फोन लेना होगा, क्या नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (Next Generation Network) को यूज करने के लिए नई सिम की ज़रूरत होगी और इसका खर्च कितना होगा ? तो चलिए उनमें से कुछ ज़रूरी सवालों के जबाव हम आपको बता देते हैं.
सबसे बड़ी जानकारी यही सामने आई है कि आपको 5G नेटवर्क (5G network) इस्तेमाल करने के लिए अपनी सिम बदलने की आवश्यकता बिलकुल नहीं है, आपकी मौजूदा सिम पर ही ये सेवा काम करेगी.
5G लॉन्च के बाद लोगों के मन में ये सवाल भी ये कि अब उन्हें इसके लिए नया फोन लेना होगा, तो आपको बता दें कि मार्केट में ऐसे कई मौजूदा 4G फोन हैं, जिनमें 5G सिम (5G SIM) काम कर सकती है. इसलिए अपना फोन बदलने से पहले आप इसकी जानकारी पता कर लें.
इसे भी देखें: 5G In India: 5G बदलने वाली है आपकी दुनिया, 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी Full HD फिल्म
सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाएं
मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन या हेड टू कनेक्शंस देखें
नेटवर्क मोड पर जाकर 5G/4G/3G/2G में से विकल्प चुकें
5G को सिलेक्ट करने के बाद आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे
स्मार्ट फोन चलाने वाले लोग 5G नेटवर्क के बारे में पता कर सकते हैं. एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स एप पर जाकर अपने मौजूदा स्मार्ट फोन के लिए 5G कंम्पेटिबिल्टी चेक कर सकते हैं. इसी तरह अन्य नेटवर्क भी अपनी-अपनी जानकारी दे रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: दुश्मनों पर प्रहार करेगा 'प्रचंड', वायुसेना की स्वदेशी Light Combat Helicopters की जानें खासियत