Smartphone Tips: अगर आपका मोबाइल भी होता है गर्म, तो आजमाएं ये तरीके

Updated : Aug 22, 2023 22:41
|
Editorji News Desk

Smartphone Tips: आज के समय में हर एक हाथ में हमें स्मार्टफोन नजर आता है. या यूं कहें कि स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत है, तो बिलकुल सही है. स्मार्टफोन की वजह से आज इंसान लगभग हर वो काम कर पा रहा है, जो करने में उसे पहले या तो कहीं दूर जाना पड़ता था या लंबा इंतजार करना पड़ता था. अब मोबाइल चूंकि मशीन है. तो इसके पॉजिटिव के साथ कुछ नेगेटिव प्वॉइंट्स भी हैं. 

आपने कई बार स्मार्टफोन में ब्लास्ट की खबरों को सुना होगा, कि मोबाइल गर्म होने से ब्लास्ट हो सकता है. लंबे इस्तेमाल या फोन के प्रोसेसर पर ज्यादा जोर पड़ने, चार्जिंग के वक्त बैटरी गर्म होने और तापमान बढ़ जाने की स्थिति में कई बार आपको फोन ज्यादा गर्म होने लगता है, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. 

स्मार्टफोन को गर्म होने से ऐसे बचाएं

खराब बैटरी

मोबाइल के गर्म होने का सबसे बड़ा कारण बैटरी को माना जाता है. दरअसल मोबाइल में लीथियम बैटरी होती है, जिसे बेहद नाजुक माना जाता है. कई बार हम फोन की बैटरी खराब होने पर कहीं से भी लोकल क्वॉलिटी की सस्ती दाम वाली बैटरी इस्तेमाल कर लेते हैं. आपके फोन में खराब क्वाविटी की बैटरी फोन को गर्म करती है. और कई बार मोबाइल ब्लास्ट की घटनाएं भी ऐसी स्थिति में सामने आती हैं. इसीलिए जब भी आप अपने फोन में बैटरी बदलवाएं, तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि वो ब्रांडेड हो. 

चार्ज़िंग केबल 

फोन को चार्ज करने के लिए भी अच्छी क्वॉलिटी के चार्ज़िंग केबल का इस्तेमाल करना चाहिए. कई बार ख़राब क्वॉलिटी के केबल से बैटरी चार्ज़ खतरनाक होता है और ये अपनी अच्छी बैटरी को भी खराब कर सकता है, ऐसे में आपको सिर्फ मोबाइल कंपनी का ही चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए. 

मोबाइल ब्राइटनेस

मोबाइल के हीट होने की एक वजह उसकी ब्राइटनेस भी होती है. जब आप मोबाइल की ब्राइटनेस को ज्यादा रखते हैं और इस दौरान जब आप किसी ऐप का इस्तेमाल लंबे वक्त से करते हैं या आप एक साथ कई एप मोबाइल में खुले रखते हैं. तो भी आपके फोन के गर्म होने का खतरा रहता है. कोशिश करें कि मोबाइल की ब्राइटनेस कम हो, इससे आपके फोन की बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है. 

यहां भी क्लिक करें: 5 Best Mobile Phones under 15000: कम बजट में खरीदें 5G स्मार्टफोन? देखें ये 5 धांसू फोन 15 हजार के अंदर

फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल

मोबाइल एक मशीन है और इसे भी आराम की आवश्यकता होती है. लेकिन लोग कई बार घंटो लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं और कई बार तो चार्जिंग करते वक्त भी फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं. तो बता दें कि ऐसा करना बेहद खतरनाक है. दरअसल ऐसा करने से मोबाइल की रैम, ग्राफ़िक कार्ड और प्रॉसेसर को एक साथ हाई स्पीड पे काम करना पड़ता है, जिससे मोबाइल गर्म होने लग जाता है. वहीं फोन चार्जिंग के वक्त इस्तेमाल करने से इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है. 

इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल

जिन मोबाइल की रैम (RAM) कम होती है और उनमें अगर आप हाई इंटरनेट या WiFi में उनका इस्तेमाल करते हैं. तो ऐसे में इंटरनेट बेहद फास्ट चलता है. चूंकि आपके फोन की रैम कम है. तो ऐसे में आपको फोन हीट होने लगता है. अगर ऐसा होने लगे, तो तुरंत फोन के इस्तेमाल को कम कर दें. 

मोबाइल कवर

कई बार अपने मोबाइल के लिए गलत फोन कवर का चयन करना भी हीट को बढ़ाने के काम करता है. दरअसल मोबाइल के इस्तेमाल के वक्त हीटवेव भी निकलती हैं. ऐसे में कई बार हम ऐसे कवर का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो फोन को पूरी तरह ढंक देता है. इसीलिए हमें ओपन कवर का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से हीट बाहर निकलने के लिए रास्ता मिल जाएगा और आपका फोन गर्म नहीं होता. 

Smartphone

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!