APPLE EVENT 2023: iPhone 15 का लॉन्च आज, भारत में होगी इतनी कीमत

Updated : Sep 12, 2023 16:08
|
Editorji News Desk

Apple iPhone 15 सीरीज का लॉन्च मंगलवार रात 10:30 बजे से शुरू होगा. इसमें कंपनी iPhone 15 सीरीज, स्मार्टवॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और नए OS पर अपडेट देगी. लॉन्च इवेंट को एप्पल के यूट्यूब चैनल, एप्पल टीवी और पर लाइव देखा जा सकेगा.

आइए जानें क्या होगी iPhone 15 सीरीज की कीमत-

iPhone 15 सीरीज की कीमत

भारत में एप्पल की iPhone 15 सीरीज 80,000 रुपये से शुरू होगी. वहीं, iPhone 15 प्लस की कीमत 89,900 हो सकती है.साथ ही इस बार प्राइस बढ़ने की उम्मीद है,  क्योकि कंपनी ने नए मॉडल्स के प्रो वेरिएंट में कुछ अपडेट्स दिए हैं जैसे कैमरा, पेरिस्कोप लेंस,जूमिंग कैपेसिटी, फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी.  

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी प्रो मैक्स वेरिएंट को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है.

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें iPhone 15 और 15 Plus में आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा.दूसरी ओर प्रो मॉडल्स में  6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा.  जिसमें  48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस होगा. iPhone 15 pro max में आपको 3x की बजाय 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस मिलेगा.

बैटरी कैपेसिटी भी इस बार कंपनी बड़ा सकती है. लीक्स की माने तो iPhone 15 में 3,877 एमएएच की बैटरी, 15 प्लस में 4,912 एमएएच , 15 प्रो में 3,650 एमएएच और 15 प्रो मैक्स में 4,852 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. वहीं प्रो मॉडल्स में 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है.  

iPhone 15

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!