Apple iPhone 1: आज ही बाजार में आया था पहला आईफोन, मच गया था तहलका!

Updated : Sep 10, 2022 22:30
|
Mukesh Kumar Tiwari

हर साल की तरह, 25 फरवरी 2007 को आयोजित हुआ 79वां अकैडमी अवॉर्ड्स भी खास था... लेकिन जब बेस्ट पिक्चर के तौर पर लियोनार्डो डिकैप्रियो की द डिपार्टेड के नाम का ऐलान किया गया, तब टीवी पर कुछ और भी चला था जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया था...

ये भी देखें, Treaty of Versailles: आज ही हुई थी इतिहास की सबसे बदनाम 'वर्साय की संधि', जर्मनी हो गया था बर्बाद!

ये एक टीचर ऐडवर्टीजमेंट था जिसमें एक पुराना डायल टेलिफोन बजता है और अलग अलग मूवी और टीवी शो के किरदार हेलो बोलते हैं... कमर्शियल के आखिर में ऐपल के लोगो वाला मोबाइल फोन दिखाई देता है... इसमें कोई कीपैड नहीं था.. एक टैगलाइट आती है- कमिंग इन जून...

ये पहले आईफोन के लिए ऐपल का मार्केटिंग कैंपेन था... इस विज्ञापन में 30 अलग अलग फिल्मों और टीवी शो के क्लिप दिखाए गए थे, इसमें  ‘The Fugitive’, ‘The Incredibles’ और ‘American Graffiti’ जैसे बड़े नाम भी शामिल थे...

इससे पहले, 9 जनवरी 2007.. ये वह तारीख थी जब स्टीव जॉब्स ने सैन फ्रांसिस्को के मॉस्कोन सेंटर के मंच से आईफोन के अराइवल का ऐलान किया था... इसके बाद 29 जून 2007 यानी आज से ठीक 15 साल पहले वह तारीख आई जब आईफोन बाजार में बिकने के लिए उतारा गया... बीते 15 सालों में न सिर्फ दुनिया तेजी से बदली आईफोन भी बहुत बदल गया है... 

ये भी देखें, Field Marshal General Sam Manekshaw: 9 गोलियां खाकर सर्जन से कहा- गधे ने दुलत्ती मार दी, ऐसे थे मानेकशॉ

पहला आईफोन या आईफोन1 2007 में 499 डॉलर की कीमत में मार्केट में उतारा गया था और जब आईफोन 13 मार्केट में उतारा गया तब इसकी कीमत 999 डॉलर थी. ऐपल इन्हीं आईफोन के बीते अमेरिका की थ्री ट्रिलियन वाली कंपनी बनी...

ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब के दौर से टिम कुक के वक्त तक बहुत कुछ बदल चुका है... पेशे से इंजीनियर अरुण सिंह ने एक समाचार वेबसाइट से कहा- तब एक फुल स्क्रीन वाले मोबाइल फोन को देखना काफी एक्साइटमेंट से भरा था... हमने कभी नहीं सोचा था कि मोबाइल से कभी कीबोर्ड गायब भी होंगे. जब आईफोन का टीजर आया, मुझे याद है कई सारी अफवाहें और हाइप दिखाई दिया था...

 तब इस प्रोडक्ट को जिस बात ने खास बनाया वह ये कि इसमें कोई कीबोर्ड नहीं था... तब सभी स्मार्टफोन में कीबोर्ड होता था... जो स्पेस भी कंज्यूम करता था और इसकी वजह से टाइपिंग भी मुश्किल हो जाती थी... तब 'टच फोन' का कॉन्सेप्ट पॉपुलर नहीं था...

ये भी देखें, Today in History, 24 June: रानी दुर्गावती, जिससे अकबर की सेना भी दो-दो बार हार गई थी

जॉब्स ने तीन प्रोडक्ट उतारे और तीनों ने ही बड़ा बदलाव लाने का काम किया... मार्केटिंग और टेक जीनियस जॉब्स ने ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए कहा था- यह ऐसा दिन है जिसका मुझे ढाई साल से इंतजार था... हमने ऐसे प्रोडक्ट उतारे जिन्होंने सबकुछ बदलकर रख दिया... 1984 में हमने मैकिनटोश को इंट्रोड्यूस किया और इसने कंप्यूटर इंडस्ट्री को ही चेंज करके रख दिया... 2001 में हमने आईपॉड उतारा और इसने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को बदल दिया...

आज हम इस क्लास में 3 रिवोल्यूशनरी प्रोडक्ट उतार रहे हैं... पहला वाइडस्क्रीन आईपॉड जिसमें टच कंट्रोल होंगे... दूसरा रिवोल्यूशनरी मोबाइल फोन और तीसरा इंटरनेट कम्युनिकेशन डिवाइस.... उन्होंने कहा कि ये तीन अलग अलग डिवाइस नहीं बल्कि एक सिंगल डिवाइस है जिसे आईफोन के नाम से जाना जाएगा... ये सुनकर मंच के सामने तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी थी...

ये भी देखें, History of Mumbai: 7 टापुओं का शहर था बॉम्बे... ईस्ट इंडिया कंपनी ने बना दिया 'महानगर'

इसके बेहतरीन फीचर्स में 3.5 इंच की टच सेंसिटिव स्क्रीन थी, जिसे उंगलिया घुमाकर यूजर्स कॉल कर सकते थे, अपने पसंदीदा गाने सुन सकते थे और वर्चुअल ऑनस्क्रीन कीबोर्ड पर मेसेज लिख सकते थे. आज टच करके कॉल करना भले ही किसी स्मार्टफोन का बेसिक फीचर हो लेकिन तब यह किसी जादू जैसा फीचर था...

आज के मोबाइल्स में मौजूद कई बेसिक फीचर्स 2007 में ऐपल ने ही पहली बार पेश किए थे. टेलिकम्युनिकेशन इंडस्ट्री में इसने क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम किया और नोकिया-ब्लैकबेरी जैसे कई कॉम्पिटीटर्स को पीछे छोड़ दिया था...

ये भी देखें, Amrish Puri Birthday: RSS की पाठशाला से निकले थे अमरीश पुरी...पत्नी से बात करने में लग गए थे 6 महीने!

चलते चलते आज की दूसरी घटनाओं पर भी एक नजर डाल लेते हैं

1444    सिकंदर बेग ने ऑटोमन साम्राज्य की सेना को हराया

1855    डेली टेलीग्राफ अखबार का लंदन में प्रकाशन शुरू किया गया

2008    दुनिया के पहले प्रेगनेंट पुरूष थॉमस ने बेटी को जन्म दिया

2013    कैलिफोर्निया ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक हटाई

2007 सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए...

1861 हिन्दी के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकीनन्दन खत्री का जन्म 1861 में हुआ था...

(इस आर्टिकल के लिए रिसर्च मुकेश तिवारी @MukeshReads ने किया है)

steve jobsiPhoneTim CookApple

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!