Apple ने वंडरलस्ट इवेंट 2023 में iPhone 15 सीरीज को रिवील किया. जिसके बाद स्मार्टफोन वर्ल्ड में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. नए लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इस स्टोरी में हम iPhone 15 और iPhone 14 के बीच तुलना करेंगे. साथ ही बताएंगे आपके लिए बेहतर क्या है.
कीमत की बात करें तो iPhone 15 सीरीज भारत में ₹79,900 से शुरू होकर ₹89,900 के बेस्ट मॉडल में लॉन्च किया गया है। वहीं iPhone 14 ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर बेस मॉडल ₹69,900 और प्लस वेरिएंट ₹79,900 पर खरीदा जा सकता है।
iPhone 14 में मजबूत A15 बायोनिक चिपसेट के साथ 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया था । साथ ही इसका 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले सीरेमिक शील्ड से
बनाया गया था. दूसरी ओर, iPhone 15 सीरीज में मजबूत A16 बायोनिक SoC प्रोसेसर शामिल किया गया है. जो शानदार परफॉर्मेंस बढ़ावा देता है।
iPhone 15 और 14 के डिजाइन में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन ग्लास का मैट फिनिश है. iPhone 14 सीरीज में मौजूद नॉच को डायनेमिक आइलैंड टेक्नोलॉजी से बदला गया है. इसके अलावा, Apple ने iPhone 15 सीरीज में USB-C चार्जिंग पोर्ट्स का उपयोग करना शुरू किया है, जिससे लाइटनिंग केबल्स का यूज अनावश्यक हो जाता है।
Apple iPhone 14 को कंपनी ने बीते साल 12 MP + 12 MP कैमरा के साथ पेश किया था। Apple iPhone 15 को इस बार कैमरा सुधार के साथ 48 MP + 12 MP कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है।