Samsung ने हाल ही में घोषणा की है कि वो 8 अप्रैल को अपने दो नए स्मार्टफोन्स, Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G, भारत में लॉन्च करने वाले हैं. इस खबर से Samsung के फैंस काफी उत्साहित हैं.
खास बात ये है कि Samsung Galaxy M15 5G के लिए कंपनी ने एक शानदार प्री-बुकिंग ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत, ग्राहक अमेजन पर सिर्फ 999 रुपये देकर इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं.
प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को 25W का Samsung ट्रैवल एडॉप्टर सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा, जिसकी असली कीमत 1699 रुपये है. इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन है.
Galaxy M15 5G अपनी प्रीमियम सिग्नेचर Galaxy लुक के साथ सभी को आकर्षित करेगा. यह स्टाइलिश कलर्स - सेलेस्टियल ब्लू, स्टोन ग्रे और ब्लू टोपाज में उपलब्ध होगा.
Galaxy M15 5G में बहुत सारी खासियतें हैं, जैसे कि इसमें बहुत बड़ी 6000mAh की बैटरी है, जिससे फोन फुल चार्ज पर दो दिन तक चल सकता है.
इसके अलावा, इस फोन में Super AMOLED डिस्प्ले है जो कि 6.5 इंच का है, इससे व्यूइंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होता है.
फोन में VDIS तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो वीडियो शूटिंग के दौरान ब्लर और डिस्टॉर्शन को कम करता है.
इसके साथ ही आपको का 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस दिया जायेगा. इसमें एक 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है, जो क्लियर सेल्फी लेने में मदद करता है.
एक और बड़ी खबर ये है कि Galaxy M15 5G फोन को आने वाले चार सालों में Android के नए वर्जन के अपग्रेड मिलेंगे और साथ ही पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे.
ये सब कुछ इस फोन को आने वाले समय में भी रिलेवेंट रखेगा. Galaxy M15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर भी है, जो इसे तेज और ज्यादा रिस्पॉन्सिव बनाता है.