Oppo F25 Pro 5G को भारत में 29 फरवरी को 25000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था. यह फोन 5 मार्च से सेल में उपलब्ध है. इस फोन को अमेजन पर 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. आप इस डिवाइस पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
फोन दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 23,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 25,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन दो रंगों में उपलब्ध है - लावा रेड और ओसियन ब्लू.
अगर आप SBI, ICICI या HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से यह फोन खरीदते हैं, तो आपको ₹2000 का डिस्काउंट मिलेगा.
अमेजन एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको ₹22,150 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है. यह डिस्काउंट एक्सचेंज किए जाने वाले डिवाइस की स्थिति और ब्रांड पर निर्भर करता है.
Oppo F25 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2412×1080 है. इसमें 93.4% स्क्रीन रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस है.
यह फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस है और दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है - 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज.
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP मेन कैमरा, 8MP वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा है. Oppo F25 Pro 5G में 67W सुपर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.