कम बजट में शानदार स्मार्ट TV खरीदने की इच्छा हर किसी की होती है. लेकिन कई बार महंगे दामों की वजह से यह सपना अधूरा रह जाता है. यदि आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में 32 इंच स्मार्ट TV खरीदना चाहते हैं, तो यह अब मुमकिन है.
Amazon की लिमिटेड पीरियड सेल में आपको मिल सकता है VW का 32 इंच फ्रामेलेस स्मार्ट TV, वो भी 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में. यह TV शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन साउंड क्वालिटी से लैस है, जो आपके मनोरंजन को एक नए स्तर पर ले जाएगा.
YouTube, Prime Video, Sony Liv App, Netflix और Disney Hotstar जैसे लोकप्रिय ऐप्स का सपोर्ट इस TV में पहले से इंस्टॉल है, जिससे आपको मनोरंजन के ढेरों विकल्प मिलेंगे.
Amazon एक शानदार डील दे रहा है जहाँ आप VW स्मार्ट TV को सिर्फ 7,199 रुपये में खरीद सकते हैं. TV का एमआरपी 16,999 रुपये है, इसलिए यह 57% की भारी छूट है.
इसके अलावा, यदि आप Axis या HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके TV खरीदते हैं, तो आपको 1250 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
अगर आपके पास कोई पुराना TV है, तो आप उसे एक्सचेंज करके नया TV खरीद सकते हैं और 2,720 रुपये तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने TV की स्थिति पर निर्भर करेगी.
यह डील उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो कम कीमत में अच्छा स्मार्ट TV खरीदना चाहते हैं.
यह फ्रेमलेस डिजाइन वाला HD रेडी स्मार्ट LED TV है. इसमें 20Watt का सराउंडेड साउंड स्पीकर, 60Hz की रिफ्रेश रेट और आइपीई टेक्नोलॉजी है.
178 डिग्री के वाइड व्यूइंग एंगल से इसे किसी भी एंगल से देखा जा सकता है. 720 पिक्सेल की रिजोल्यूशन के साथ, यह स्मार्ट TV YouTube, Prime Video, Sony Liv App, Netflix और Disney Hotstar जैसी इंटरनेट एप्स को भी सपोर्ट करता है.
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दी गई एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट को ध्यान में रखकर लिखा गया है. एक्सचेंज ऑफर गैजेट की स्थिति पर निर्भर करता है. इसलिए, कोई भी गैजेट खरीदने से पहले उसकी कीमत जरूर जांच लें.