OPPO F27 सीरीज के भारत में लॉन्च होने की तारीख आधिकारिक घोषणा से पहले ही लीक हो गई है. यह जानकारी 91mobiles द्वारा OPPO F27 Pro के भारत में पहले IP68-रेटेड फोन के रूप में लॉन्च होने के खुलासे के कुछ ही समय बाद सामने आई है. अब लीक हुआ है कि कुल तीन फोन हो सकते हैं, जिनमें एक F27 Pro+ भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, Oppo F27 सीरीज 13 जून को भारत में लॉन्च होने वाली है. ये लीक Mukul Sharma द्वारा शेयर किए गए पोस्टर से सामने आई है. तस्वीर को देखने से ये किसी ऑफिसियल टीजर जैसी लगती है, जिसमें दो रंगों (ब्लू और पिंक) में Oppo F27 Pro+ 5G दिख रहा है.
साथ ही लॉन्च डेट का भी जिक्र है. 91mobiles की लीक में बताया गया था, दोनों ही रंगों में लेदर बैक दिया गया है. लीक के मुताबिक, नीले रंग वाला F27 Pro+ उसी डिजाइन को अपनाएगा जैसा कि F27 Pro में है. ऐसा लगता है कि Pro मॉडल्स एक ही रंग और लेदर बैक डिजाइन के साथ आ सकते हैं.
जैसा कि टिपस्टर Ishan Agarwal ने बताया है, ऐसा लगता है कि Oppo F27 Pro में IP69 रेटिंग मिलने वाली है. ये रेटिंग धूल, पानी और यहां तक कि जमी हुई गंदगी से भी फोन को सुरक्षा प्रदान करती है, जो कि मार्केट में मौजूद सबसे हाई लेवल की प्रोटेक्शन है.
अगर ये लीक सच होती है, तो F27 Pro भारत का पहला IP69 रेटेड फोन बन जाएगा. पोस्ट के कैप्शन में ये भी दावा किया गया है कि कम से कम F27 Pro+ 5G मॉडल में IP66, 68 और 69 की रेटिंग मिल सकती है.
हालांकि, अभी तक ये सब स्पेकुलेशन ही हैं. हमें असलियत का पता तब चलेगा जब Oppo F27 सीरीज और उसके फीचर्स के बारे में ऑफिसियल जानकारी सामने आएगी.
लीक के अनुसार, Oppo F27 series में दो अलग-अलग फोन शामिल हो सकते हैं. F27 Pro को Oppo A3 Pro का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. वहीं, F27 Pro+ में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और यह 950 nits की पीक ब्राइटनेस दे सकता है.
साथ ही, @SujanTharu66 नाम के टिपस्टर के मुताबिक, Pro+ वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कैमरे की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है. अभी ये सभी लीक की गई जानकारी हैं, ऑफिसियल लॉन्च के बाद ही स्पेसिफिकेशन्स की कन्फर्मेशन हो पाएगी.