OnePlus 12R की पहली सेल आज से शुरू, जानिए ऑफर और डिस्कोउन्ट्स

Updated : Feb 06, 2024 16:53
|
Editorji News Desk

OnePlus प्रशंसकों के लिए खुशखबरी! OnePlus 12R की पहली सेल आज 2 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. यह फोन पिछले महीने लॉन्च हुआ था और अब इसे अमेजन इंडिया और OnePlus की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

OnePlus 12R दो वेरिएंट में उपलब्ध है 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मैं आता है. 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 39,999 रुपये मैं खरीद पाएंगे और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 45,999 रुपये मैं खरीद पाएंगे.

फ़ोन खरदीने पर यूजर्स को काफी ऑफर्स भी मिल रहे हैं लिमिटेड पीरियड के लिए. जैसे की फ्री में 4,999 रुपये के OnePlus Buds Z2. इसी के साथ गूगल वन का फ्री ट्रायल मिलेगा और साथ मैं 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, जियो यूजर्स को जियो प्लस पर 2,250 रुपये तक का फायदा होगा.

Oneplus 12R फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फ़ोन मैं कमाल की 6.78 इंच अमोलेड ProXDR LTPO 4.0 डिस्प्ले मिलती है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. आपकी डिस्प्ले आसानी से न टूटे उसके लिए आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की डिस्प्ले दी गयी है.

येह फ़ोन आपको 16GB तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज मैं मिल जायेगा. इसी के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट इस फ़ोन मैं मिलेगी.

वनप्लस 12R स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो शानदार कैमरा चाहते हैं. इस फोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है.16MP का फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी लेने में मदद करता है.

5500 mAh बड़ी बैटरी से लेकर 100W की SUPERVOOC चार्जिग को सपोर्ट दिया गया है. 
साथ ही फ़ोन मैं आपको OxygenOS 14 मिलता है जोकि जोकि है.

OnePlus

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!