13 मार्च को लॉन्च होने के बाद आज 18 मार्च को Poco X6 Neo 5G की पहली सेल लाइव होने जा रही है. यह फोन उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो मिड बजट में एक दमदार और स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं.
आइए इस फोन के स्पेक्स और डिस्काउंट डील पर एक नजर डालते हैं:
यदि आप पोको के इस फोन को पहली सेल में खरीदते हैं, तो आपको बैंक ऑफर के तहत 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. यह डिस्काउंट केवल Axis Bank Credit और Debit Card के साथ ही मिलेगा.
इसके अलावा, फोन की खरीदारी करने वाले पहले 1000 ग्राहकों को मिंत्रा कूपन भी दिए जाएंगे.
Poco X6 Neo को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत ₹15,999 है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत ₹17,999 है.
Axis Bank Card यूजर्स को Poco X6 Neo की खरीदारी पर ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के बाद बेस वेरिएंट की कीमत ₹14,999 और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹16,999 हो जाएगी.
Poco X6 Neo को Flipkart पर आज 18 मार्च से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा.
Poco X6 Neo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर लगा है. इसमें 6.67 इंच का Full HD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है.
Poco X6 Neo को 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कैमरे की बात करें तो Poco X6 Neo में 108MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा भी है.
Poco X6 Neo में 5000mAh की बैटरी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.