Tecno ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में POVA 6 Pro को पेश किया है. यह स्मार्टफोन आज से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
खास बात यह है कि फोन को स्पेशल लॉन्च प्राइस और बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. बैंक डिस्काउंट के साथ, डिवाइस की शुरुआती कीमत ₹17,999 होगी.
इस फोन की सेल रात के 12 बजे से शुरू हो चुकी है. आप इसे अमेज़न इंडिया जैसी प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों से खरीद सकते हैं.
कंपनी इस फोन को आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ पेश कर रही है. 8GB+256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट ₹22,998 और 12GB+256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट ₹24,998 की MRP पर उपलब्ध है.
हालांकि, ग्राहकों को सेल प्राइस पर भारी छूट मिलेगी. 8GB+256GB वेरिएंट ₹19,999 और 12GB+256GB वेरिएंट ₹21,999 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके अलावा, ₹2000 बैंक डिस्काउंट के बाद 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹17,999 और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹19,999 हो जाएगी.
इसके अतिरिक्त, फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को ₹4999 मूल्य का फ्री स्पीकर भी दिया जाएगा.
यह फोन 6.78 इंच की विशाल स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन Full HD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है.
फोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट लगा है. यह फोन 8GB या 12GB रैम के साथ आता है, साथ ही, फोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज है.
इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी है, जो 70W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोटोग्राफी के लिए, फोन में 10x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.