Xiaomi 14 Civi: स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास

Updated : Jun 13, 2024 13:00
|
Editorji News Desk

Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi लॉन्च किया है. ये Civi सीरीज का पहला मॉडल है जिसे भारत में पेश किया गया है. इसमें शानदार प्रोसेसर और कई बेहतरीन फीचर्स हैं. चलिए, इसके प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और कैमरा डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

Xiaomi 14 Civi कीमत

Xiaomi 14 Civi की शुरुआती कीमत ₹42,999 है, जो 8GB+256GB वेरिएंट के लिए है. एक और वेरिएंट जो 12GB+512GB के साथ आता है, उसकी कीमत ₹47,999 है. ICICI बैंक के कार्ड पर ₹3,000 का कैशबैक मिलेगा.

इसकी सेल 20 जून से शुरू होगी और साथ में YouTube Premium का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. इसकी प्री-बुकिंग 12 जून को दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी है. यह फोन Cruise Blue, Matcha Green और Shadow Black जैसे तीन स्टाइलिश कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसका वजन सिर्फ 177gm है.

यह भी देखें: Samsung Galaxy F55 5G Review: मिड रेंज में गुड लुकिंग लेदर फिनिश लुक 5G फ़ोन, जाने डिटेल्स

Xiaomi 14 Civi स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन 6.55 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. 3,000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ, यह डिस्प्ले धूप में भी आसानी से काम करता है. Corning Gorilla Glass Victus 2 स्क्रीन सुरक्षा प्रदान करता है.

फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो शानदार प्रदर्शन और दक्षता का वादा करता है. यह Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है. 4,700mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह केवल 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है.

Xiaomi 14 Civi में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का Leica लेंस वाला प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50-मेगापिक्सेल 2X टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है. जिसमे 32MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा शामिल है.

Xiaomi

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!