HMD ग्लोबल जो नोकिया ब्रैंडिंग वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है उसने एक अपडेट दिया है कि जल्द ही एक और नोकिया फीचर फोन मार्केट में आ सकता है.
संकेतों से पता चलता है कि यह नया डिवाइस Nokia 3310 का रिफ्रेश्ड मॉडल हो सकता है. इस फोन में आपको कुछ स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे और आपको फोन में कुछ बदलाव भी दिखेंगे.
नोकिया ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक नया टीजर शेयर किया है, जिसमें पीले रंग का एक 8-बिट वर्जन फोटो दिखाया गया है.
यह फोन नोकिया के पुराने फीचर फोन जैसा दिख रहा है. टीजर में एक बलून भी दिख रहा है और साथ ही फोन का बर्थडे पेज खोलने के लिए एक लिंक भी दिया गया है. इस टीजर ने स्पेकुलेशन को जन्म दिया है कि यह फोन क्लासिक नोकिया हैंडसेट का नया एडिशन हो सकता है.
HMD ने अभी तक नए डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन HMD वेबसाइट पर इसकी पिक्सलेटेड इमेज देखने को मिली है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन Nokia 3310 का अपग्रेड या नया वर्जन हो सकता है.
Nokia 3310 कंपनी का एक आइकॉनिक फीचर फोन था जो कई ब्राइट कलर ऑप्शंस में आया था. टीजर में दिख रहा फोन भी ब्राइट यलो कलर में है.
नोकिया डिवाइस अपनी दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के लिए जाने जाते हैं. इनकी मजबूती की तुलना अल्ट्रा-प्रीमियम आईफोन मॉडल्स तक से की जाती रही है.
कंपनी इस नए डिवाइस को नोकिया के पुराने भरोसे और कई स्मार्ट फीचर्स के साथ मार्केट में उतार सकती है. इससे कंपनी को मार्केट में अपना हिस्सा बढ़ाने में मदद मिलेगी.