साइबर अपराधों को रोकने के लिए सरकार और टेक कंपनियां लगातार मिलकर काम कर रही हैं. इसी क्रम में, गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 2200 ऐप्स को हटा दिया है. इनमें से ज्यादातर ऐप्स फर्जी लोन ऐप्स थीं जो लोगों को ठगने का काम कर रही थीं.
यह कार्रवाई सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच की गई है. गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है और यूजर्स को इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से भी डिलीट करने की सलाह दी है. कार्रवाई मैं येह पता लगा की इसमें जायदातर ऐप्स लोन की थीं. क्युकी लोन के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था.
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने बताया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व बैंक के साथ मिलकर ऐसी ऐप्स पर कार्रवाई कर रही है, जिनके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने समय-समय पर कार्रवाई होती रहने की बात कही.
अप्रैल 2021 से लेकर जुलाई 2022 के बीच, लगभग 4 हजार ऐप्स का रिव्यु किया गया था और संदेह होने पर उनमें से 2500 ऐप्स को तुरंत हटा दिया गया था. यह एक महत्वपूर्ण कदम था.
ऐप डाउनलोड करने से पहले ऐप की रेंटिंग, रिव्यू और डेवलपर के बारे में जानकारी जरूर लें. किसी भी ऐप को अपने बैंक अकाउंट, कॉन्टैक्ट्स या अन्य संवेदनशील जानकारी तक पहुंचने की अनुमति न दें. लोन या अन्य वित्तीय सेवाओं के लिए केवल विश्वसनीय और रजिस्टर्ड ऐप्स का उपयोग करें.
अगर आपने कोई फर्जी ऐप डाउनलोड कर लिया है तो जैसे ही आपको पता चले कि आपने कोई फर्जी ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो उसे तुरंत अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दें.
अगर आपको लगता है कि आप फर्जी ऐप के कारण ठगे गए हैं, तो तुरंत साइबर पुलिस को शिकायत करें.