Honor कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए Honor 90 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. फोन को यूजर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में 200MP कैमरा सेंसर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा
Honor 90 5G की प्राइस की बाते करें तो भारत में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज है वाले वेरिएंट की कीमत रुपये- 39,999 है. वहीं 8GB +256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. हालांकि स्पेशल ऑपर के तहत कुछ समय के लिए 8GB और 12GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये और 29,999 रुपये होगी. फोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है.
कैमरा सेटअप के लिए इसमें 200MP का पहला कैमरा, 12MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा है। साथ ही 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है
Honor 90 5G में 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 भी है. इसके अलावा. फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है.बैटरी की बात करें तो फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है. जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी
वहीं HONOR 90 5G स्मार्टफोन में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. फोन में पोर्टेट मोड, HDR वीडियो, क्लोजअप, मल्टी वीडियो और स्लो-मोशन का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी देखें: Motorola के 12GB RAM वाले 5G फोन की पहली सेल; जानिए प्राइस और फीचर्स